icon-close

Home

परिवर्तन युवा समिति रेवदर की वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

NOTIFICATIONS

ABOUT US

परिवर्तन युवा समिति एक स्वतंत्र NGO है जो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी के आदर्शो पर चलते हुए समाज सुधार व बाबा साहब के नारे “शिक्षित बनो | संगठित रहो | संघर्ष करो”  पर अमल करते हुए कार्य कर रहा है |

उद्देश्य - परिवर्तन ही उद्देश्य है

परिवर्तन के उद्देश्य के साथ परिवर्तन युवा समिति समाज सुधार के कार्य के साथ साथ समाज में फैली कुरीतियों को हटाने के साथ समतामूलक समाज की स्थापना करने का कार्य कर रही है एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के नारे "शिक्षित बनो | संगठित रहो | संघर्ष करो" नारे पर काम करते हुए समाज को शिक्षित और संगठित करने करने का संघर्ष कर रही है |

परिवर्तन युवा समिति का लक्ष्य व कार्य

परिवर्तन युवा समिति के कुछ मुख्य लक्ष्य व कार्य इस प्रकार है |
- समाज को नशा मुक्ति की और ले जाना |
- शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज की प्रतिभाओ को सम्मानित करना |
- समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों (मुख्यत: विधवाओं के बच्चो) को प्रतिवर्ष शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाना एवं उन्हें शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
- प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा जैसी परीक्षाओ का आयोजन करना |

प्रतिभा खोज परीक्षा "पटवार" की कुछ झलकियाँ ​

OUR EVENTS

AMBEDKAR JAYANTI

BLOOD DONATION CAMP

EDUCATION

प्रतिभा खोज परीक्षा

प्रतिभा खोज परिक्षा परिवर्तन युवा समिति द्वारा समाज की प्रतिभाओ को निखारने और प्रेरित करने का एक प्रयास है ।

प्रतिभा सम्मान समारोह

प्रतिभा खोज परिक्षा परिवर्तन युवा समिति द्वारा समाज की प्रतिभाओ को निखारने और प्रेरित करने का एक प्रयास है ।

DONATE NOW

परिवर्तन युवा समिति रेवदर को धनराशि डोनेट करने के लिए निचे हम अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दे रहे है | उक्त बैंक खाता परिवर्तन युवा समिति रेवदर के स्वयं के नाम से रजिस्ट्रेड है | एवं उसके बाद निचे दिए गए बटन पर क्लिक करने पर फॉर्म खुलेगा जिसमे आपके द्वारा डोनेट किये गए पैसो की जानकारी हमें दे दे जिससे की उक्त डोनेशन की रसीद हम आपको आपके व्हाट्सप्प नंबर पर भेज सके | एवं जल्द ही आपको हमारी वेबसाइट पर सीधे हमारे बैंक खाते में डोनेशन करने की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी |

 

Bank Account Details

A/C Name- Parivartan Yuva Samiti
A/c No. 9768000100009202
IFSC PUNB0976800
PAN No. AAIAP4282C

धन्यवाद

Parivartan Yuva Samiti Reodar